Hot Topics

बाजार में निवेशकों की बेचैनी, शेयरों में तेज गिरावट

BizTalkIndia.com


अगर आपके पोर्टफोलियो में एविएशन सेक्टर के शेयर हैं, खासकर इंडिगो (इंटरग्लोब एविएशन) के, तो पिछले कुछ दिन आपके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे होंगे. देश की बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो का संकट अब केवल हवाई अड्डों और परेशान यात्रियों तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि इसकी तपिश शेयर बाजार में भी महसूस की जा रही है. उड़ानों के रद्द होने और परिचालन में आई गड़बड़ी ने निवेशकों के भरोसे को गहरा झटका दिया है, जिसके चलते कंपनी के शेयरों में बिकवाली का दौर जारी है |

शेयर बाजार में ‘क्रैश लैंडिंग’

बीता सप्ताह इंडिगो के निवेशकों के लिए भारी उथल-पुथल भरा रहा. आंकड़ों पर नजर डालें तो स्थिति साफ दिखाई देती है. पिछले महज चार दिनों के भीतर कंपनी के शेयरों में 7% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को भी बाजार बंद होने तक बीएसई (BSE) पर इंडिगो का शेयर 1.22% लुढ़ककर 5,371.30 रुपए पर आ गया |

दिन के कारोबार के दौरान तो स्थिति और भी नाजुक थी, जब शेयर 3.15% तक फिसलकर 5,266 रुपए के निचले स्तर को छू गया था. एनएसई (NSE) पर भी कमोबेश यही हाल रहा, जहां शेयर 1.27% गिरकर 5,367.50 रुपए पर बंद हुआ. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह से कंपनी का ऑपरेशनल ढांचा चरमराया है, उसने बड़े निवेशकों और रिटेल इन्वेस्टर्स दोनों को सतर्क कर दिया है |

मार्केट कैप को बड़ा झटका

शेयर की कीमतों में आई इस लगातार गिरावट ने कंपनी की कुल वैल्यूएशन (मार्केट कैप) को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है. 1 दिसंबर से अब तक के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो इंडिगो के मार्केट कैप में करीब 16,190.64 करोड़ रुपए की भारी कमी आई है. अब कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण घटकर 2,07,649.14 करोड़ रुपए रह गया है |

बाजार के जानकारों का मानना है कि एयरलाइन बिजनेस पूरी तरह से भरोसे और समयबद्धता पर चलता है. जब एक ही दिन में 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द हो जाएं, तो इसका सीधा असर ब्रांड की छवि पर पड़ता है, और यही डर इस वक्त शेयर बाजार में हावी है. यदि यह सिलसिला लंबा खिंचता है, तो आने वाले दिनों में कंपनी की वित्तीय बैलेंस शीट पर दबाव और बढ़ सकता है |

क्या लौटेगा निवेशकों का भरोसा?

बाजार की इस नर्वसनेस को कम करने के लिए कंपनी के शीर्ष प्रबंधन को आगे आना पड़ा है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने खुद सामने आकर वीडियो संदेश जारी किया और यात्रियों से माफी मांगी. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि ‘सिस्टम रिसेट’ के बाद 10 से 15 दिसंबर के बीच स्थिति सामान्य हो जाएगी |

Tags :

bigsoftcompany

https://biztalkindia.com

Recent News