TCS की कमाई में उछाल, रुपये की कमजोरी से कंपनी को करोड़ों का फायदा - biztalkindia

Hot Topics

TCS की कमाई में उछाल, रुपये की कमजोरी से कंपनी को करोड़ों का फायदा

BizTalkIndia.com


3 दिसंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने और 90 रुपए के पार जाने के बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई. शेयर कीमतों में तेजी के कारण निफ्टी आईटी इंडेक्स में तेजी आई. खास बात तो ये है कि देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयरों में करीब ढाई फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इस तेजी की वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में करीब 28 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में किस तरह का रिएक्शन देखने को मिल रहा है |

टीसीएस के शेयरों में तेजी

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विस के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2.44 फीसदी के साथ 3,212 रुपए के लेवल पर दिखाई दिया जोकि दिन का हाई भी है. वैसे दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर टीसीएस का शेयर 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 3,175.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज कंपनी का शेयर 3150 रुपए के साथ ओपन हुआ था. मंगलवार को कंपनी के शेयर 3,135.60 रुपए पर बंद हुए थे |

कंपनी को 27,642 करोड़ का फायदा

रुपए में गिरावट टीसीएस के​ लिए कैसे वरदान बन गई, यह इन आंकड़ों से समझा जा सकता है. शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में भी इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था, उस दिन कंपनी का मार्केट कैप 11,34,487.53 करोड़ रुपए था, जो कि बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान 11,62,129.72 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि कंपनी की वैल्यूएशन में 27,642 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है |

रुपया रिकॉर्ड लोअर लेवल पर

करेंसी मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार हो रही मुनाफावसूली और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के चलते 3 दिसंबर को रुपया अपने लाइफ टाइम लोअर लेवल पर ओपन हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90 के स्तर को पार कर गया. डॉलर के मुकाबले रुपया 89.96 पर खुला और दोपहर 12:15 बजे 90.25 पर आ गया. सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पाबारी ने कहा कि USD/INR के 88.90 और 90.20 के बीच कारोबार करने की उम्मीद है |

88.80-89.00 बैंड एक मज़बूत समर्थन क्षेत्र के रूप में काम कर रहा है. 89 से नीचे का साफ़ ब्रेक इस बात का पहला वास्तविक संकेत होगा कि रुपया आखिरकार वापसी और मजबूती हासिल करने के लिए तैयार है. करेंसी एक्सपर्ट ने कहा कि डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने के बावजूद, भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक में रुकावट और विदेशी निवेशकों की ओर से की जा रही मुनाफावसूली की वजह से रुपए में बड़ी गिरावट आई है |

Tags :

bigsoftcompany

https://biztalkindia.com

Recent News