कई शहरों में मिली राहत, जानें आज के दाम - biztalkindia

Hot Topics

कई शहरों में मिली राहत, जानें आज के दाम

BizTalkIndia.com


देश में Today Fuel Price India हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं। 23 नवंबर को भी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। आज कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे वाहन चालकों को राहत मिली। वहीं कुछ शहरों में हल्की बढ़त भी देखने को मिली। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े महानगरों में आज कीमतें स्थिर बनी रहीं, जबकि चेन्नई, गुरुग्राम, नोएडा और पटना जैसे शहरों में कटौती देखने को मिली।

देश के प्रमुख शहरों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये तथा डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर के रेट जारी रहे।

जहां घटीं कीमतें:
चेन्नई में पेट्रोल 0.10 रुपये सस्ता होकर 100.80 रुपये प्रति लीटर हो गया। गुरुग्राम में पेट्रोल 95.51 रुपये और नोएडा में 94.87 रुपये पर आ गया। जयपुर और पटना में भी पेट्रोल में क्रमशः 0.24 रुपये और 0.24 रुपये की कटौती हुई। इसी तरह डीजल भी कई शहरों में सस्ता हुआ—चेन्नई में 92.39 रुपये, गुरुग्राम में 87.97 रुपये, नोएडा में 88.01 रुपये और जयपुर में 89.99 रुपये प्रति लीटर पर दर्ज हुआ।

जहां बढ़ीं कीमतें:
कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े भी हैं। भुवनेश्वर में पेट्रोल 0.26 रुपये बढ़कर 101.19 रुपये और डीजल 0.25 रुपये बढ़कर 92.76 रुपये प्रति लीटर हो गया। इन बढ़ोतरी का असर वाहन मालिकों की जेब पर पड़ा है।

 

Tags :

bigsoftcompany

https://biztalkindia.com

Recent News