गुजरते हफ्ते में दिखा जोश, सेंसेक्स में 595 अंकों की छलांग; निफ्टी ने पार किया 25,800 का आंकड़ा - biztalkindia

Hot Topics

गुजरते हफ्ते में दिखा जोश, सेंसेक्स में 595 अंकों की छलांग; निफ्टी ने पार किया 25,800 का आंकड़ा

BizTalkIndia.com


व्यापार: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 595.19 अंक या 0.71 प्रतिशत उछलकर  84,466.51 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 180.85 अंक या 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ  25,875.80 पर आ गया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी निकासी के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरकर 88.65 पर आ गया।

Tags :

bigsoftcompany

https://biztalkindia.com

Recent News