बाजार में तेजी का आगाज़, सेंसेक्स में 200 अंकों की छलांग, निफ्टी भी हरे निशान में - biztalkindia

Hot Topics

बाजार में तेजी का आगाज़, सेंसेक्स में 200 अंकों की छलांग, निफ्टी भी हरे निशान में

BizTalkIndia.com


व्यापार: एक दिन पहले लाल निशान पर बंद होने के बाद शेयर मार्केट ने गुरुवार को हरे निशान के साथ शुरुआत की है। बता दें कि शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। जिसमें सेंसेक्स 201.23 अंक बढ़कर 81,974.89 पर रहा, तो निफ्टी भी 61.5 अंक की उछाल के साथ 25,109.65 पर रहा।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरा
वहीं अमेरिकी डॉलर में मजबूती के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 2 पैसे टूटकर 88.77 प्रति डॉलर पर आ गया।

Tags :

bigsoftcompany

https://biztalkindia.com

Recent News