₹24 से ₹1400 का सफर, मल्टीबैगर स्टॉक ने 4 साल में दिया ₹64 लाख का रिटर्न - biztalkindia

Hot Topics

₹24 से ₹1400 का सफर, मल्टीबैगर स्टॉक ने 4 साल में दिया ₹64 लाख का रिटर्न

BizTalkIndia.com


शेयर बाजार में अगर किसी अच्छी कंपनी पर सोच-समझक दांव लगाया जाए तो वह कम समय में ही निवेशकों को मोटा रिटर्न दे सकती है। नेटवर्क पीपुल सर्विसेज टेक्नोलॉजी (Network People Services Technologies) के शेयरों के साथ ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। महज चार साल में इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 64 लाख रुपये कर दिया है।

पहले दिन ही 80% भरा आईपीओ, ग्रे मार्केट दिखा रहा अभी से फायदा

जनवरी 2022 से बदले हालात

कंपनी के शेयरों में तेजी जनवरी 2022 से शुरू हुई। उसके बाद अगस्त 2024 तक देखने को मिली। जिसकी वजह से इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 16270 प्रतिशत बढ़ गया है। नेटवर्क पीपुल सर्विसेज टेक्नोलॉजी का शेयर 3577 रुपये का रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है।दिसंबर 2022 कंपनी के शेयरों के लिहाज से एक ऐसा महीना रहा जब कीमतों में 90.40 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके बाद जुलाई 2024 में कंपनी के शेयरों का भाव 65.30 प्रतिशत बढ़ा था।

खुल गया सरकारी कंपनी का IPO, 40% का फायदा दिखा रहा GMP, कीमत भी कम

किस साल कितना चढ़ा शेयर

बीते चार साल में कंपनी के शेयरों में तीन साल उछाल दर्ज की गई है। 2023 इस लिहाज से काफी शानदार रहा। तब नेटवर्क पीपुल सर्विसेज के शेयरों की कीमतों में 1012 प्रतिशत की तेजी आई है। 2024 में 226 प्रतिशत और 2022 में 201 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी का शेयर 21.85 रुपये से बढ़कर 1400 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गया। बता दें, 2025 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 47 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। जोकि लिस्टिंग के बाद किसी एक साल में कंपनी के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट है।पिछले साल सितंबर के महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर योग्य निवेशकों को दो रुपये का डिविडेंड दिया था। यह पहली और आखिरी बार है जब कंपनी की तरफ से डिविडेंड दिया गया है।

Tags :

bigsoftcompany

https://biztalkindia.com

Recent News