Hot Topics

बिना ज्यादा निवेश के सर्दियों में शुरू करें ये बिजनेस, कमाई होगी शानदार

BizTalkIndia.com


सर्दियों के मौसम में कई ऐसे छोटे बिजनेस हैं जिन्हें आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं. सबसे खास बात इनमें निवेश बहुत कम लगता है लेकिन मुनाफा अच्छा मिलता है. दिल्ली, जयपुर, लुधियाना जैसे बड़े होलसेल मार्केट्स से सस्ता सामान खरीदकर या घर पर बने प्रोडक्ट बेचकर आप आसानी से महीने के हजारोंलाखों रुपए कमा सकते हैं |

महिलाओं की फैशन एक्सेसरीज का बिजनेस

अगर आप कम निवेश में ज्यादा मुनाफा चाहते हैं, तो महिलाओं की फैशन एक्सेसरीज़ का बिजनेस सबसे आसान विकल्प है. दिल्ली का सदर बाज़ार जैसे होलसेल मार्केट्स में हेयर क्लचर, हेयर पिन, लेस, लटकन और कई तरह की एक्सेसरीज़ बेहद सस्ती मिल जाती हैं |

उदाहरण के तौर पर एक हेयर क्लचर आपको होलसेल में 5 रुपये में मिल जाएगा. वही क्लचर रिटेल मार्केट में 4050 रुपये में बिकता है, अगर आप इन्हें इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और फेसबुक मार्केटप्लेस पर थोड़ी कम कीमत पर भी बेचते हैं, तो भी आपका मार्जिन बेहद शानदार होगा. महिलाओं की एक्सेसरीज का ट्रेंड हमेशा चलता है, इसलिए इस बिजनेस के ग्राहक लगातार बढ़ते रहते हैं |

मशीन मेड स्वेटर्स का ऑनलाइन कारोबार

सर्दियों में स्वेटर्स और वूलन पहनने की मांग सबसे ज्यादा होती है. आजकल मशीन से बने स्वेटर्स कई डिजाइन और पैटर्न में उपलब्ध हैं. लुधियाना, पानीपत और दिल्ली की कई बाजारों से ये बहुत कम दाम में मिल जाते हैं. अगर आपके पास सिलाईबुनाई का थोड़ा अनुभव है, तो आप खुद भी स्वेटर बनाकर बेच सकते हैं. आप इन्हें कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, मीशो, फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेच सकते हैं. एक स्वेटर पर 150300 रुपये तक का मुनाफा आसानी से बन जाता है |

घर से सूप और हॉट चॉकलेट की डिलीवरी

सर्दियों में गरमा-गर्म सूप और हॉट चॉकलेट की मांग जबरदस्त बढ़ जाती है. अगर आपको खाना बनाना पसंद है, तो यह बिजनेस आपके लिए परफेक्ट है. आप घर पर ही हेल्दी वेज सूप, स्वीट कॉर्न सूप, टमाटर सूप और हॉट चॉकलेट तैयार करके अपने लोकल एरिया में डिलीवरी शुरू कर सकते हैं. बस आपको एक छोटा सा किचन सेटअप, अच्छी पैकेजिंग की जरूरत होती है और फिर व्हाट्सऐप ग्रुप और सोशल मीडिया पर प्रमोशन करके ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं |

ब्लैंकेट का बिजनेस

सर्दियों में ब्लैंकेट की मांग हमेशा बढ़ जाती है, दिल्ली के पास पानीपत होलसेल ब्लैंकेट के लिए सबसे बड़ा बाजार माना जाता है, जहां से हजारों व्यापारी हर साल बड़ी मात्रा में कम कीमत पर माल खरीदकर पूरे देश में सप्लाई करते हैं. आप चाहे तो थोक में ब्लैंकेट खरीदकर ऑनलाइन बेच सकते हैं. आप इन्हें लोकल मार्केट में भी रीसेल कर सकते हैं और घर से ही छोटा स्टॉक रखकर भी शुरुआत कर सकते हैं. इस बिजनेस में आराम से 20 से 45% तक का मार्जिन मिलता है|

Tags :

bigsoftcompany

https://biztalkindia.com

Recent News