Hot Topics

तमिलनाडु में DA हाइक की सौगात, 16 लाख सरकारी कर्मचारी-पेंशनर्स होंगे सीधे लाभान्वित

BizTalkIndia.com


व्यापार: तमिलनाडु सरकार ने अपने कर्मचारियों और शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की घोषणा की, जो क्रेंद्र सरकार की घोषित दर के अनुरूप है। 

डीए को बढ़ाकर 58 प्रतिशत किया गया
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्टालिन ने 1 जुलाई, 2025 से महंगाई भत्ते को मौजूदा 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने का आदेश दिया है। इससे राज्य भर को लगभग 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। बता दें कि इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर 1,829 करोड़ का अतिरिक्त वार्षिक व्यय आएगा। 

Tags :

bigsoftcompany

https://biztalkindia.com

Recent News