ईडी की बड़ी रेड, जेपी इन्फ्राटेक एमडी पर धनशोधन का आरोप - biztalkindia

Hot Topics

ईडी की बड़ी रेड, जेपी इन्फ्राटेक एमडी पर धनशोधन का आरोप

BizTalkIndia.com


व्यापार: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट कंपनी जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) मनोज गौड़ को धन शोधन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है। यह मामला कथित रूप से घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी से जुड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि गौड़ को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच घर खरीदारों के साथ कथित धोखाधड़ी से संबंधित है, जिसमें कंपनी और उसके अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

Tags :

bigsoftcompany

https://biztalkindia.com

Recent News